Amrit Bindu Upanishad (अमृत बिन्दु उपनिषद)

Preview:

DESCRIPTION

वेद के ज्ञान कांड का नाम ही उपनिषद है। ऋषियों ने 'उपनिषदें कामधेनु' हैं, ऐसा कहा है। जो इनके शरणागत होते हैं, उन्हें सहज ही मुक्ति प्राप्त होती है। धर्म से अध्यात्म की ओर गति करने के लिए, किसी भी मुमुक्ष के उपनिषद की शरण में जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं। रामायण, भागवत आदि ग्रन्थ हमें जिज्ञासु और साधक बनाते हैं, जबकि उपनिषदीय ज्ञान हमारी मुमुक्षा को मुक्ति तक पहुंचता है।

Citation preview

Recommended